द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना कहर के बीच बिहार में सियासी पारा चरम पर है. रालोसपा प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने एक साथ कई ट्वीट करके बिहार सरकार व सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. कुशवाहा ने ट्वीट के जरिए बिहार सरकार के कई खामियों को गिनाया है. रालोसपा प्रमुख ने कहा कि नीतीश सरकार बिहार में कोई काम नहीं कर रही है केवल दिखावा कर रही है.
उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि अति हृदयविदारक ! कारोबारियों, दुकानदारों, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों, वकीलों, उद्यमियों, छात्रों, किसानों, महिलाओं, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों एवं आमजनों में कोई भी सुरक्षित नहीं है बिहार में, क्यों ? श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए मजदूरों की पिटाई क्यों ? अपराधियों को सत्ता का संरक्षण क्यों ?

उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा सुधार की मांगों को लेकर सड़क पर उतरे रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एवं हजारों कार्यकताओ पर लाठीचार्ज क्यों ? शिक्षा सुधार की मांगों को लेकर सड़क पर उतरे रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एवं हजारों कार्यकताओ पर लाठीचार्ज क्यों ? हर हिंदुस्तानी की थाली में एक बिहारी व्यंजन अबतक क्यों नहीं ? न्याय की गुहार कर रहे वकीलों की पिटाई क्यों ?
लॉकडाउन के दौरान पुलिस की पिटाई से सामाजिक कार्यकर्ता की मौत क्यों ? आंगनवाड़ी सेविका-सहायिकाओं पर लाठीचार्ज क्यों ? बैंक लूट, सोना लूट, पेट्रोल पंप लूट की वारदात से व्यवसायियों व दुकानदारों में खौफ क्यों ? हत्या का आरोपी जदयु विधायक अबतक गिरफ्तार क्यों नहीं ? पर्यावरण के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च, लेकिन पौधे कहीं क्यूं नहीं दिखते ?
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार सिर्फ दिखावे के लिए, पर सुशासन क्यूँ कहीं नहीं दिखाई देता ? प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के जिम्मे शिक्षण को छोड़कर खिचड़ी और ठेकेदारी का हिसाब-किताब क्यों ? हर रोज बिहार में हत्या और ब्लात्कार क्यों ? गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए रालोसपा द्वारा रखी गई 25 सूत्री मांगों पर अबतक विचार क्यों नही ? जदयू के दलित सांसद का फोन क्यों नहीं उठाते नीतीश कुमार के थानेदार ? अबतक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला ? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सार्वजनिक मंच से बिहार को दिया गया 1.25 लाख करोड़ रुपए कहां गया ?