छपरा: सावन का महीना शुरू हो गया है. इस दौरान पहलेजा घाट से लेकर सोनपुर रेलवे लाइन और सड़क किनारे स्थित झोपड़ियों में विषैले सांप का बसेरा हो जाता है. ऐसे में बिहार के छपरा से एक चौकाने वाला ख़बर सामने आया हैं.एक महिला पुलिसकर्मी की ड्रेस से ब्लैक कोबरा पाया गया.
दरअसल, महिला पुलिसकर्मी जब अपना ड्रेस पहनने के लिए लेने पहुंची तो उसमें पहले से पनाह ले रहे ब्लैक कोबरा ने फुफकारा और बाहर निकला. महिला ब्लैक कोबरा को देखते ही डर गई. तुरंत उन्होंने अपनी साथी पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी. उन्होंने बताया की विषैला सांप फन फैलाए बैठा है. सांप आक्रामक रूप धारण कर फुफकार मार रहा है. यह सुनकर थाना में तैनात पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए.जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मियों ने बड़ी मशक्कत से किसी तरह पुलिस वर्दी से सांप को बाहर निकाला. वहीँ स्थानीय लोग भी यह मंजर देखकर डर गए थे.
-अनामिका की रिपोर्ट