BANKA: बांका में शराब के साथ जब्त 94 छोटे-बड़े वाहनों की नीलामी समाहरणालय के सभागार में होगी। इस प्रक्रिया के लिए आगामी 31 जुलाई की तिथि तय की गई है। जिले के विभिन्न थानों और मध निषेध विभाग द्वारा जब्त शराब वाहनों की नीलामी होगी। उत्पाद विभाग ने वाहनों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वालों को 28 जुलाई तक उत्पाद कार्यालय में अपना आवेदन जमा करना होगा।
बता दें कि शराब तस्करी के दौरान बांका जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पकड़े गए वाहनों की नीलामी की जाएगी। 31 जुलाई को बांका के समाहरणालय सभागार में इसकी नीलामी होनी है। इसमें भाग लेने के लिए 28 तक सभी को आवेदन जमा करना होगा। उत्पाद विभाग ने बताया कि वाहनों की लिस्ट जारी कर दी गई है आवेदक जाकर संबंधित थाना एवं उत्पाद माल खाना में जाकर खुद से वाहनों की स्थिति जाकर देख सकते हैं। जिस वाहन को कोई व्यक्ति खरीदना चाहता है वह जाकर लिस्ट के अनुसार देख सकते हैं।
नीलामी में सबसे ज्यादा 20 वाहन नवादा थाना एवं उत्पाद विभाग द्वारा जप्त 19 धोरैया थाना द्वारा 12, पंजवारा थाना द्वारा 11, रजौन थाना द्वारा 4, बौसी थाना द्वारा 4, चांदन थाना द्वारा 1,कटोरिया थाना द्वारा 2, धनकुंड थाना द्वारा 11, अमरपुर थाना द्वारा 1, जयपुर थाना द्वारा 1, बाराहाट थाना द्वारा 2 शराब के साथ जब्त वाहनों की नीलामी होनी है।
उत्पाद अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि नीलामी में सफल व्यक्ति को नीलामी राशि दो कार्य दिवसों के भीतर मध निषेध कार्यालय में जमा करना होगा। नीलामी तथा अग्रधन की राशि जब्त कर ली जाएगी। नीलामी प्रक्रिया में असफल व्यक्तियों को नीलामी की समाप्ति के एक सप्ताह के अंदर आवेदन के रूप में जमा राशि लौटा दिया जाएगा।
वहीं नीलामी में सफल व्यक्ति का आवेदन की राशि को नीलामी की तय राशि में समायोजित कर लिया जाएगा। नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वालों को 28 जुलाई तक में उत्पाद कार्यालय में अपना अपना आवेदन जमा करना होगा। इसके बाद ही 31 जुलाई की नीलामी प्रक्रिया में भाग ले पाएंगे।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट