द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के खाजपुरा इलाके में सब्जी वाले के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. शनिवार देर रात उसकी रिपोर्ट आई थी. वह बेली रोड के किनारे ही ठेला लगाकर सब्जी बेचता था. जगदेव पथ सब्जी मंडी बंद होने तक वह सब्जी बेच रहा था. आसपास के मोहल्ले के लोग उससे सब्जी खरीदते थे ऐसे में लोगों के अलावा प्रशासन भी चिंतित है.
सिविल सर्जन की टीम उसकी संक्रमण चैन ढूंढने का प्रयास कर रही है. मोहल्ले में उसके पड़ोसी एवं संपर्क में आने वाले करीब हर किसी का सैंपल लिया जा चुका है. मगर दुकान पर आने वाले ग्राहकों की जानकारी व स्वयं नहीं दे पा रहा है. उसकी दुकान पर राजा बाजार से लेकर शेखपुरा, आरा गार्डन, राम नगरी मोड और जगदेव पथ समेत कई मुहल्ले से आते थे. ऐसे में संक्रमण चेन स्पष्ट जानकारी नहीं होने से सिविल सर्जन एवं जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.
खाजपुरा की संक्रमण चेन 21 लोगों के पॉजिटिव होने के बाद सिविल सर्जन की टीम संदिग्धों की खोज को अभियान चलाया. करीब ढाई सौ लोगों की जांच की गई. 150 से ज्यादा लोग आइसोलेशन में भेजे गए. सिविल सर्जन बताया कि जितने लोग संपर्क में आ सकते थे सभी को चिन्हित कर सैंपल लिया गया और उनकी जांच की गई. उन्होंने लोगों से अपील की कि जिन्हें भी कोरोना के लक्षण दिखे वे संबंधित अस्पताल में जांच करा सकते हैं.