PATNA : पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हुई मुलाकात पर अभी भी कहीं न कहीं महौल गर्म है। वहीं मुलाकात के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि भाजपा बहुत ज्यादा हीरो बन गई है उसको जीरो बना देंगे। इसको लेकर सांसद वीणा देवी ने कहा नरेंद्र मोदी कोई खेत के मूली नहीं है कि कोई पार्टी उन्हें उखाड़ सकेगा।
साथ ही वीणा देवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और आगे भी 2024 में प्रधानमंत्री रहेंगे। वहीं आनंद मोहन की रिहाई पर मचे घमासान को लेकर सांसद वीणा देवी ने कहा वह जेल में थे और निर्दोष हैं इसीलिए उन्हें रिहा किया गया है कानून बताएगी उन्हें बेल कैसे मिला। बता देंपशुपति पारस और चिराग पासवान के एक होने पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो वह सवालों से बचती हुई निकल गई। बस उन्होंने इतना कहा यह सवाल चाचा जी और भतीजा जी से पूछिएगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट