द एचडी न्यूज डेस्क : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष वीणा देवी आज दिल्ली से पटना पहुंची. पटना पहुंचने पर वीणा देवी का एयरपोर्ट से लेकर पार्टी कार्यालय में फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया. सांसद स्वागत से गदगद हो गई. लोजपा में तमाम विवादों के बाद पार्टी दो गुटों में बट गई है.
वहीं पार्टी कार्यालय पहुंचने के बाद लोजपा सांसद वीणा देवी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी कैसे आगे बढ़े इस पर मेरा पूरा ध्यान रहेगा. पार्टी के विस्तार को लेकर भी हम लगातार काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता से मेरा यही कहना है कि पार्टी को मजबूत कीजिए. जब हर बूथ पर हमारे कार्यकर्ता रहेंगे तभी हम चुनाव जीतेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी में महिलाओं को लेकर भी काफी सारी योजनाएं और महिलाओं के उत्थान के लिए भी हम काम करेंगे. पार्टी के दो गुटों में बांटने की बात को साफतौर से इंकार किया.
सांसद वीणा देवी ने कहा कि पार्टी एक ही है और चिराग पासवान भी हमारे लोजपा के सांसद है. हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस है. आगामी 12 सितंबर को पता चल जाएगा कि पार्टी का सिंबल किसके पास है. वहीं उन्होंने कहा कि स्व. रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर अगर हमें सूचना मिली तो हम जरूर सम्मिलित होंगे. वह हमारे पार्टी के संस्थापक हैं और उन्हें कोई नहीं भूल सकता. उन्होंने कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा रामविलास पासवान का नाम रहेगा. अभी मैं मुजफ्फरपुर जा रही हूं. मुजफ्फरपुर से आने के बाद नीतीश कुमार से भी मुलाकात करूंगी. वह वरिष्ठ नेता है. बिहार के मुख्यमंत्री हैं. उनसे भी आशीर्वाद लेने जाऊंगी.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट