RANCHI: 14 फरवरी …वेलेंटाईन डे या यूं कहे कि पूरा फरवरी का महीना ही मोहब्बत करने वालों का महीना कहा जाता है. लेकिन प्यार , इश्क और मोहब्बत के बीच झारखंड के रांची से बुरी खबर है जहां हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मोबाईल पर नोकझोंक की और थोड़ी देर में अपनी ज़िंदगी को ही खत्म ली।
आपको फिर से बता दें कि मामला हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नदी ग्राउंड का है. यहां रहने वाली नाबालिग का प्रेम प्रसंग कई वर्षों से मोहल्ले के एक लड़के के साथ था. लेकिन कुछ दिनों से रिश्ते में खटास आई हुई थी। लड़का नाबालिग के साथ शादी करने से इनकार करने लगा।
दोनों के बीच बातचीत होती रही। आज कही दोनों घूमने भी जाने वाले थे लेकिन जब सुबह 10 बजे युवती ने अपने साथी को फोन किया तो उससे नोकझोंक हुई। इसपर प्रेमी ने उसे बोल दिया कि “मर जाओ तुमसे शादी नहीं करेंगे ।बस इतना बोलते ही युवती अपने कमरे में जा कर फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलने पर हिंदपीढ़ी थाना पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है.हालांकि अभी किसी तरह का कोई आवेदन पुलिस को नहीं दिया गया है
रांची से संवाददाता गौरी रानी की रिपोर्ट