BIHAR :होली का समय आने वाला है जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन लोगों के साथ साथ शराबी भी अपने इंतजाम में लग गए है। दरसरल वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा पोखरा से मंगलवार रात्रि लगभग 2 बजे एक पिकअप वैन बरामद किया गया है।जिसमें लगभग 156 कार्टन शराब बरामत हुई है।
बता दें कि ,गुप्त सूचना के आधार पर पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह एवं गस्ती दल त्वरित कार्रवाई करते हुए पिक वैन को पकड़ा। इतना ही नहीं अंधेरे और सुनसान का फायदा उठाकर कारोबारी भागने में सफल रहे। इसके साथ कारोबारी को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है। और पुलिस के अनुसार जप्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपए बताई जा रही है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट