द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. अब वैशाली से एलजेपी सांसद वीणा देवी भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. वीणा देवी को बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. वीणा देवी के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके परिवार के अन्य सदस्यों के भी सैंपल लिए गए हैं. परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच हुई है और अभी रिपोर्ट का इंताजर किया जा रहा है.
रिपोर्ट आने के बाद सांसद वीणा देवी इलाज के लिए पटना एम्स रवाना हो गई. उनके पति एमएलसी दिनेश सिंह ने इसकी पुष्टि की है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के वक्त अपनी गाड़ी से दिल्ली से आने के बाद सांसद ने कोरोना जांच कराई थी. उस समय रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. सांसद के संक्रमित होने से उनके संपर्क में रहने वाले लोगों की बेचैनी बढ़ गई है. दो दिन पहले ही सांसद जिला परिषद की बैठक में शामिल हुईं थीं.
इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी कोरोना पॉजिटिव मिली थी. उनका इलाज पटना के एम्स में चल रहा है. इसके साथ ही पूरे परिवार को होम क्वारनटीन कर दिया गया था. सीएम नीतीश कुमार की भतीजी भी सीएम आवास में ही रहती हैं. सोमवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद पूरे सीएम आवास को सैनिटाइज किया गया था और परिवार के बाकी सदस्यों को होम क्वारनटीन कर दिया गया था.