PATNA: दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ स्थित वैशाली गैस एजेंसी में दिनदहाड़े आधे दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने एजेंसी में घुसकर कैश काउंटर से ₹1 लाख 78 हजार 500 की लूट ली। वहीं एजेंसी मैनेजर और मालिक के साथ जमकर मारपीट भी की।
हालांकि एजेंसी मालिक के द्वारा लूट की बात बताते हुए थाने में लिखित आवेदन दी गई है पर दानापुर थाना अध्यक्ष लूट की घटना से इनकार करते हुए मारपीट की घटना बता रहे हैं। मामला चाहे जो भी हो ऐसे में अपराधियों का तांडव पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठा रही है।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या पुलिस अपनी जिद्द के आगे खड़ी रहती है या एफ आई आर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करेगी। हालांकि घटनास्थल पर पहुंचे दानापुर थाना के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें इस प्रकार की सूचना मिली थी और यहां पहुंचकर मामले की अनुसंधान की जा रही है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट