द एचडी न्यूज डेस्क : पटना एम्स में भर्ती वैशाली के पॉजिटिव मरीज की हालत गंभीर है. इस बारे में वहां के डॉक्टरों ने यह बताया है कि कोरोना संक्रमित युवक की हालत काफी खराब है इसके साथ ही उसके साथ भर्ती तीनों परिजनों की तबियत भी ठीक नहीं कही जा सकती है. डॉक्टर ने बताया कि युवक को आइसोलेशन वार्ड में वेंटिलेटर पर रखा गया है.
साथ ही वैशाली वालो कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आने वाला एक डॉक्टर और तीन नर्सिंग स्टॉफ को भी क्वारेंटाइन में रखा गया है. बताया जाता है कि ये मेडिकल स्टॉफ संपर्क में आने से पहले सुरक्षा उपकरण लगाए हुए थे. इसके बावजूद सभी को क्वारंटाइन में रखा’ गया है.
पिछले दिनों वैशाली जिले के राघोपुर के रहने वाले कोरोना पॉजिटिव पेशेंट के कांटैक्ट में काफी सारे लोग आए थे. जब से यह मामला सामने आया है, उसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है. पटना जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. पटना के डीएम कुमार रवि के आदेश पर इस पेशेंट की पूरी हिस्ट्री खंगाली गई. जांच के क्रम में पता चला कि इस पेशेंट के कांटैक्ट में कुल 73 लोग आ चुके हैं. एक-एक कर सबकी पहचान की जा चुकी है. इसमें 67 लोगों क्वारेंटाइन किया गया है. टेस्ट के लिए इन सभी के ब्लड सैंपल लिए जा चुके हैं. जबकि बाकि के 6 लोग पेशेंट हैं और इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट हैं.