वैशाली। गोरौल थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में अचानक आग लगने से एक दर्जन घर जलकर राख हो गए। अगलगी की इस घटना में आधा दर्जन मवेशी भी जल गए। मंगलवार की दोपहर इस्मालपुर गांव निवासी मोहित महतो के घर के लोगों ने खाना बनाकर चूल्हे की आग को पीछे कूड़े की ढेर पर फेंक दिया था। कुछ समय के बाद ही आग सुलग उठी और उसमें से लपटें निकलने लगीं। सबसे पहले मोहित महतो का घर जला। उसके बाद देखते ही देखते रंजन महतो, नग्गु महतो, अभिमन्नु महतो, अशोक ठाकुर, फकीरा महतो, प्रवेश महतो, गणेश महतो, राजेश महतो एवं अमीर साह अमर के घर भी आग की चपेट में आ गए।

पूर्व प्रमुख के स्वजनों को मारपीट कर किया जख्मी पूर्व प्रमुख के स्वजनों को मारपीट कर किया जख्मी यह भी पढ़ें आग लगने से चारो तरफ अफरा तफरी मच गई। दर्जनों तार, खजूर एवं अन्य हरे पेड़ों में भी आग पकड़ ली। लोगों ने बताया कि रसोई गैस के दो सिलेंडर भी फट गए, जबकि कई सिलेंडरों को पास के पोखर में फेंक दिया गया। अचानक लगी इस आग से आधा दर्जन गाय, भैंस एवं उनके बच्चे के साथ साथ कई बकरियां भी जल गईं। आग की लपटें देख लोग शोर मचाने लगे। हल्ला सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये। उसके बाद लोगों ने पम्प सेट की सहायता से आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन तेज हवा के कारण सफलता नहीं मिल रही थी। हाजीपुर एवं महुआ से दो अग्निशामक गाड़ी को घटनास्थल पर मंगाया गया तब जाकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड में अनाज, कपड़ा, गहना, आवश्यक कागजात, बाइक,साइकिल, बर्तन,नकदी सहित लाखों रुपये की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी। अगले माह राजेश महतो की पुत्री की शादी थी। शादी के लिए सभी तरह की तैयारी चल रही थी। शादी के लिये समान भी स्वजन खरीद रखे थे। सारा सामान भी इस अग्नि की भेंट चढ़ गया। अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि अग्निकांड में जले घरों की जांच की जा रही है। पीड़ित परिवारों को सरकारी नियमानुसार हर संभव सहायता दी जाएगी।

मंगलवार की दोपहर में सहदेई बुजुर्ग ओपी के रामपुर बघेल गांव के चंवर में थ्रेसर से निकली चिगारी से आग लग गई। इस घटना में मिथिलेश पासवान का भूसा एवं गेहूं खेत में ही जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में बताया गया कि मिथिलेश पासवान चंवर के अपने खेत में ही गेहूं की दौनी करा रहे थे। इसी दौरान थ्रेसर से निकली चिगारी से पहले भूसा में आग लगी और देखते ही देखते एक एकड़ खेत का भूसा एवं कुछ गेहूं जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर महनार एवं देसरी से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर पानी डालकर उसे बुझाया।
