द एचडी न्यूज डेस्क : उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में रविवार की दोपहर ग्लेशियर फटने से आसपास के इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. स्थिति भयावह होता देख उत्तराखंड सरकार ने रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया है. उत्तराखंड पुलिस और आईटीबीपी के जवानों द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आपदा के बाद से 202 लोग लापता हैं और कुल 20 शव बरामद हुए हैं.
कॉल आने के बाद उड़े परिजनों के होश
इधर, इस हादसे में बिहार की राजधानी पटना के बिहटा में रहने के वाले इंजीनियर मनीष कुमार भी लापता हो गए हैं. मिली जानकारी अनुसार बिहटा के रानीतलाब थाना के निसरपुरा गांव निवासी स्वर्गीय मदन मोहन सिंह के पुत्र मनीष कुमार के घर देर शाम उत्तराखंड से फोन आया कि हादसे के बाद मनीष लापता हो गया है. यह सुनते ही घर वालों के होश उड़ गए. आनन-फानन वो उनकी खोजबीन के लिए हरिद्वार रवाना हो गए हैं. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उत्तराखंड सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके परिवार के लोगों ने गुहार लगाई है और कहा है कि जल्द से जल्द मुख्यमंत्री हमारे भाई मनीष कुमार के बारे में कोई सूचना दें.
परिवारवालों का कहना है कि उत्तराखंड सरकार के कोई भी अधिकारी अभी तक उनसे बात करने के लिए सामने नहीं आए हैं. एनडीआरएफ को फोन लगा रहे हैं लेकिन कोई सूचना नहीं मिल पा रहा है. वहीं परिवार के कुछ लोग अभी उत्तराखंड पहुंचे हैं. बता दें की एक महीने पहले ही छुट्टी के बाद वह घर से उत्तराखंड गए थे. मनीष कुमार दो भाइयों में सबसे छोटे हैं. दो माह पूर्व ही नौबतपुर थाना इलाके के चेसी गांव में उनकी शादी हुई है.
तीन साल से कंपनी में काम कर रहे हैं मनीष
बता दें कि उक्त गांव निवासी स्व. मदन मोहन सिंह के बेटे इंजीनियर मनीष कुमार (28) हरिद्वार में जोशीमठ के नजदीक ओम मेटल इंफ्राटेक पावर प्रोजेक्ट कंपनी में काम करते हैं. लेकिन रविवार की दोपहर ग्लेशियर फटने के बाद आए तेज पानी के बहाव और मलवा में वो लापता हो गए हैं. मिली जानकारी अनुसार वो वहां पिछले तीन वर्षों से काम कर रहे हैं.
सीएम नीतीश ने ट्वीट कर कही थी ये बात
बता दें कि उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर चिंता जताई है और आपदा की इस घड़ी में पूरे बिहार के उत्तराखंड के लोगों के साथ होने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि उत्तराखंड आपदा में फंसे लोगों और राहत और बचाव कार्यों में लगे लोगों के लिए प्रार्थना. इस आपदा में पूरा बिहार उत्तराखंड के लोगों के साथ है. हमारे अधिकारी उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय के संपर्क में हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट