पटना : राजीव नगर क्षेत्र से चोरी के वाहन बेचे जाने का मामला सामने आया है जिसमें ऑटो पार्ट्स की दुकान की आड़ में चोरी के वाहन बेचे जाते थे. वहीं मामले की छानबीन कर पुलिस ने दुकान से चोरी के 13 वाहन बरामद किए.
जब पुलिस को इस मामले के बारे मालूम चला तो पुलिस पूरी मामले की छानबीन की. छानबीन के दौरान मालूम चला कि दुकान संचालक का नाम राकेश मिश्रा है जो चोरी के वाहन खरीदा था बाद में उसका रजिस्ट्रेशन और नंबर बदलकर दोबारा उसे कम कीमत पर लोगों को बेच देता था. अब पुलिस दुकान संचालक राकेश मिश्रा की तलाश कर रही है. राजीव नगर थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापा मार रही है.
जानकारी के अनुसार , चोरों ने गत महीने वैशाली जिले से एक स्कॉर्पियो चोरी की थी. जिसके बाद राजीव नगर स्थित वैष्णवी मोटर्स पार्ट की दुकान पर कार का रजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर बदलकर उसे अन्य को बेच दिया गया था. इस कार में जीपीएस लगा था. लिहाजा पुलिस ने कार खरीदने वाले शख्स को दबोच लिया और पूछताछ की. पूछताछ में उसने पुलिस को राजीव मिश्रा से कार खरीदने की बात बताई जिसके बाद पुलिस ने आरोपित के गैराज पर छापा मारा. तो वहां से स्कार्पियो कार के असली नंबर वह बदली गई अन्य चीजें बरामद हुई.
वहीं मामले की छानबीन में राजीव नगर थाना पुलिस को 11 अन्य कार और दो बाइक मिली सभी वाहन चोरी के थे साथ ही वाहनों का रजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर बदला जा चुका था.