PATNA – राजधानी पटना में फिर से एक ठग को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह ठग सिक्युरिटी गार्ड में नाैकरी दिलाने के नाम पर कइयाें लोगो से लाखाें की ठगी करता था। बतया जा रहा है की ठग मनीष कुमार काे पटना एयरपाेर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। वैशाली के कजरी बुजुर्ग का रहने वाले मनीष काे शुक्रवार काे उस वक्त पकड़ा गया जब वह स्पाइसजेट की फ्लाइट से दिल्ली जाने के लिए क्रू मेंबर का टैग लगा बैग लेकर आया था। टैग देख, सीआईएसएफ काे शक हुआ जिसके बाद उससे पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान बताया कि वह पुलिस अधिकारी है। पुलिस अधिकारी का आईकार्ड मांगने पर नहीं दिया। बैग की जब तलाशी ली गई ताे दिल्ली एयरपाेर्ट में इंट्री का एक फर्जी आईकार्ड मिला। यही नहीं बैग में नाैकरी दिलाने के कई कागजात भी मिले साथ ही पासबुक भी मिला। पासबुक काे जब चेक किया गया ताे उसमें 7 लाख थे साथ ही जाँच करने पर पता चला 30-40 हजार के कई ट्रांजक्शन उसके खाते से हुए हैं। पूछताछ के बाद उससे एयरपाेर्ट थाना के हवाला कर दिया गया। एयरपाेर्ट थानेदार विनाेद पीटर ने बताया कि उसके पिता जितेंद्र काे बुलाया गया पर उसका बहनाेई आया था। थानेदार ने बताया कि उसपर जालसाजी और धाेखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। उसे शनिवार काे जेल भेजा जाएगा
।सूत्राें के माने तो जब मनीष से पूछताछ की गई ताे उसने बताया कि वह दिल्ली के एक हाेटल का स्टाफ है। जब उससे यह पूछा गया कि हाेटल के स्टाफ के खाते में 7 लाख की रकम कहां से आई ? जिसका वह संताेषजनक जवाब नहीं दे सका। वह गांव में अपने काे एक एयरलाइंस का क्रू मेंबर बताता रहा है। वह इसी की आड़ में वह ठगी करता था। नाैकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले सिर्फ मनीष ही नहीं है बल्कि पूरा एक गिरोह है जिससे ठग मनीष जुड़ा हुआ था । इस गिराेह का सरगना काेई और है। पुलिस ने मनीष का माेबाइल जब्त कर लिया है। पुलिस इस माेबाइल के सीडीआर से गिराेह के सरगना व अन्य का सुराग लगाने में जुटी है।
पटना से अनु परकाश की रिपोर्ट