राजन कुमार सिंह, पटना
पटना: राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र सिविल सर्जन अस्पताल के पास भारी मात्रा में पीपीई और मास्क फेंके हुए हैं। बताया जा रहा है कि इनका इस्तेमाल कर फेंका गया है। अब ऐसी स्थिति में जहां एक ओर बिहार सरकार लॉकडाउन का पालन करने का पाठ पढ़ा रही है। लोग बड़े पैमाने पर उसका पालन भी कर रहे हैं।
कोरोना से लड़ने व बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी बताया जा रहा है लेकिन इस हालात में पीपीई और मास्क का इस तरह से खुले में फेंका जाना कोरोना को न्यौता देने जैसा है। ज्ञात हो कि यूज किये हुए पीपीई और मास्क को डिस्ट्रॉय करने की अलग से प्रक्रिया होती है। जिसका पालन करना अनिवार्य होता है।