PATNA : UPSC परीक्षा में प्रथम स्थान लाकर बिहार में ही नहीं देश में इशिता किशोर ने अपना परचम लहराई है। बता दें पटना सिटी के चौक इलाके के हरनाहा टोला की रहने वाले कमांडेंट स्व0 संजय किशोर की पुत्री इशिता किशोर आज बिहार लौटी है।बताया जा रहा है कि UPSC में टॉपर रही इशिता वर्तमान में दिल्ली के पौस इलाके में रह रही थी।
बता दें UPSC में टॉपर आने के बाद इशिता के पुस्तैनी घर हरनहा टोला के पूरे इलाके में खुशी की लहर है । इशिता की छोटी दादी और मुहल्ले वासी भी इस खबर को सुन कर काफी खुश नजर आ रही है और इशिता को बधाई दे रहे है। वहीं परिवार का गौरव बढ़ाने वाली इशिता के दादी और चाचा भी इशिता को फोन पर बधाई दी है और मिलने की इच्छा जाहिर कर रहे है।
वहीं इलाके के जानने वाले दुकानदार भी इशिता की खबर सुनकर खुश है। इतना ही नहीं जानने वाले दुकानदार का कहना है कि इशिता दिल्ली में रहती है । इशिता छोटी ( बच्ची) थी। तो मेरे दुकान से टॉफी और बिस्कुट लेती थी । आज उसकी खबर से पूरे मुहल्ला वासी गर्व महसूस कर रहे है।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट