PATNA: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपीएससी प्रीलिम्स में शामिल उम्मीदवार अपने नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम 28 मई 2023 को हुआ था. यूपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर प्रीलिम्स में पास हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम की एक पीडीएफ फाइल अपलोड की है.
बता दें कि आयोग की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए 14,624 शॉर्ट लिस्ट किया गया है। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स लिखित परीक्षा 28 मई, 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। शॉर्ट लिस्ट किए गए सभी उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ेगा। यूपीएससी सीएसई मेन्स एग्जाम 15 सितंबर, 2023 को निर्धारित है।
ऐसे चेक कर सकते हैं यूपीएससी रिजल्ट
-यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
-यहां होमपेज पर, ‘लिखित परिणाम – सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023’ के लिंक पर क्लिक करें.
-आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी.
-इस पीडीएफ फाइल में योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर का उल्लेख होगा.
-इस सूची में अपना रोल नंबर खोजें और भविष्य के संदर्भों के लिए पीडीएफ फाइल को सेव करें.