PATNA : लाफ्टर चैनल पर आपने चिंकी और मिंकी को देखा होगा। उसी तरीके से आज पटना में यूपी से चलकर दो वायरल बॉय पहुंचे है। आपको बता दें कि दोनों भाई जुड़वा और एक जैसे दिखते हैं ,जैसे चिंकी मिंकी दिखती है। जिन्होंने अपना नाम रमा और उमा बताया है। वहीं भोजपुरी गानों में दोनों वायरल बॉय को काफी इन्हें सुनने को मिलता है। लेकिन आज पटना के बीएसएससी के अभ्यर्थियों के धरना में समर्थन के लिए दोनों वायरल बॉय पहुंचे है।
उन्होंने भोजपुरी गाने के माध्यम से सरकार के सामने अपना गाना पेश किया है। साथ ही बेरोजगारी को लेकर आवाज उठाई है। वहीं रमा और उमा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहा कि किसी तरीके से बेरोजगारों को लेकर आप सत्ता में आए थे। अब उन्हें रोजगार दीजिए। अपने गाने के माध्यम से प्रस्तुति देते हुए सरकार को जगाने का काम रमा और उमा ने किया।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट