लखनऊ : उत्तर प्रदेश की गद्दी दोबारा पाने के लिए भाजपा में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. यूपी विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर दिल्ली में बीजेपी की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह और महामंत्री सुनील बंसल समेत कई अन्य नेता पहुंचे.
यह बैठक बीजेपी के पुराने हेडक्वॉटर 11 अशोक रोड पर हुई, जिसमें यूपी चुनाव में प्रचार और चुनाव मैनेजमेंट को लेकर रणनीति पर मंथन किया गया. बैठकों के अलावा बीजेपी ने जमीनी स्तर पर भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. उत्तर प्रदेश चुनावों से पहले यूपी में बीजेपी विजय संकल्प यात्रा निकालेगी. यह विजय संकल्प यात्रा चार जगहों से निकलेगी और ये सारी लखनऊ में खत्म होंगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की यात्रा सहारनपुर से आठ दिसंबर से शुरू होगी. शेष तीन यात्राओं का कार्यक्रम भी तैयार किया जा रहा है.