PATNA : पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव को लेकर आज 2 बजे तक वोटिंग हुई. सभी छात्र-छात्राओं ने भरपूर जोश के साथ अपने-अपने मत का उपयोग किया. वहीं, इस दौरान खूब हंगामा भी देखने को मिला. कहीं 5 से 6 राउंड फायरिंग की गई तो कहीं दो पार्टियों के समर्थक आपस में ही भिड़ गए. वहीं बात करें पटना वीमेंस कॉलेज की तो यहां रसगुल्ले को लेकर भारी बवाल देखने के लिए मिला. रसगुल्ले को लेकर अचानक कॉलेज में मौजूद छात्र पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाने लगे.
वहीं, इस मामले में बताया जा रहा है कि एक महिला पुलिसकर्मी हाथ में मिठाई का डिब्बा लेकर पटना वीमेंस कॉलेज में प्रवेश कर रही थी कि तभी वहां मौजूद छात्रों ने उन्हें देख लिया. फिर क्या था, यह देखते ही छात्रों ने हो हंगामा करना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं इस रसगुल्ले को लेकर छात्रों का कहना था कि, महिला पुलिसकर्मी किसी प्रत्याशी के द्वारा दिए गए मिठाई को लेकर अंदर जा रही थी. वहीं, इस पूरे वाकया का वीडियो भी बना लिया गया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस दौरान वहां मौजूद छात्रों ने पुलिस प्रशासन हाय-हाय के खूब नारे लगाए. बता दें कि, आज पटना कॉलेज में ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई. जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई. सभी अपनी-अपनी जान बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. गोलियों की गूंज से पूरा पटना कॉलेज थर्रा उठा. इसके साथ ही उपद्रवियों के द्वारा पत्रकार के साथ भी बदसलूकी की गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया.
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट