विपिन कुमार मिश्र, छपरा
छपरा: जिले के नगरा में क्वारंटाईन सेंटर में समय से खाना नहीं मिलने से नाराज प्रवासियों ने हंगामा किया। प्रखंड क्षेत्र के राणा प्रताप प्लस टू स्कूल रामपुर कला में शनिवार को दिन में एक बजे तक खाना नहीं मिलने से आक्रोशित प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। वे सभी श्रमिक क्वारंटाइन सेंटर में सभी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग पर अड़े थे।
हंगामे की सूचना मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह, नगरा अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली था प्रवसियों को शांत कराकर उनलोगों को खाना खिलाया। अंचलाधिकारी ने कहा कि खाना मिलने में देरी की वजह चूल्हे में आयी खराबी थी, जिसकी वजह से देरी हुई। उसको समय से कर लिया जाएगा। जिसके बाद प्रवासी भी मान गए। उसके बाद खाना लेकर खाने लगे। बता दें कि इस केंद्र में लगभग 129 की संख्या में प्रवासियों को क्वारंटाइन किया गया है। प्रवासी दरोगा राय, रामधनी, अमरनाथ साह, बिक्रम सिंह सहित अन्य ने कहा कि हमलोग यहां जैसे तैसे रहने को विवश हैं, क्योंकि यहां साफ सफाई का भी घोर अभाव है।