मुंबई : ऋचा चड्ढा की अपकमिंग फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फैन्स का भी बढ़िया रिएक्शन देखने को मिला है. ऋचा की एक्टिंग से लेकर फिल्म की कहानी तक, हर पहलू पर काफी चर्चा हो रही है. लेकिन मैडम चीफ मिनिस्टर के साथ एक ऐसा विवाद भी जुड़ गया है जिस वजह से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि मैडम चीफ मिनिस्टर बसपा प्रमुख मायावती की जिंदगी से प्रेरित है.
वहीं सौरभ शुक्ला के किरदार को काशीराम से प्रेरित बता दिया गया है. फिल्म में दिख रहीं इन समानताओं से कई नेता नाराज नजर आ रहे हैं. दोनों बसपा और सपा कार्यकर्ता फिल्म का विरोध करने की तैयारी कर रहे हैं. एक तरफ बसपा को लग रहा है कि फिल्म में कई तथ्य ठीक नहीं हैं, तो वहीं सपा तर्क दे रही है कि यादवों की छवि धूमिल करने का प्रयास है. इन विवादों की वजह से भी मैडम चीफ मिनिस्टर सुर्खियों में है.
इंटरव्यू में मेकर्स ने साफ कर दिया है कि मैडम चीफ मिनिस्टर एक काल्पनिक कहानी है, इसका किसी भी व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है. वहीं मेकर्स की तरफ से इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि अगर वे किसी की बायोपिक बनाते या फिर किसी घटना से प्रेरित होकर कहानी लिखते तो बकायदा राइट्स खरीदे जाते.
मालूम हो कि मैडम चीफ मिनिस्टर का डायरेक्शन सुभाष कपूर कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले जॉली एलएलबी जैसी बेहतरीन फिल्म का निर्देशन किया है. मैडम चीफ मिनिस्टर को 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म में ऋचा और सौरभ के अलावा मानव कौल भी अहम भूमिका में दिखने वाले हैं.