PATNA : बिहार की राजनीति में बंगले को लेकर बवाल जारी है. बता दें कि, बिहार के दोनों पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद को सरकारी बंगला खाली करने का आदेश दिया गया है. जिसके बाद से सियासत शुरू हो गई है. वहीं, इस मुद्दे को लेकर अब जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने बीजेपी पर करारा हमला बोल दिया है. दरअसल, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि, रामविलास पासवान जी का बंगला खाली करा कर चिराग पासवान जी को सड़क पर उठा कर फेंकने वाले लोग आज बिहार में सियासत कर रहे हैं. ये वही लोग हैं जिन्होंने चिराग पासवान और उनके पूरे परिवार को बेघर कर दिया था.
दानिश रिजवान ये भी कहा कि, दिल्ली में आप करें तो लीला और बिहार में नियम कानून के तहत हम कार्रवाई करें तो आप आरोप लगाएंगे कि इनका कैरेक्टर है ढीला. कहा कि, रामविलास पासवान जी के स्मृतियों को सड़क पर फेकने वालों के मुंह से ऐसा बयान शोभा नहीं देता। बता दें कि, बिहार में विभिन्न मुद्दों को लेकर जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ आये दिन अपनी प्रतिक्रिया देती रहती है. यह भी बता दें कि, सरकारी बंगला खाली कराने को लेकर दोनों पूर्व उपमुख्यमंत्री को जो नोटिस मिला है उसे लेकर राजनीति में बवाल मचा हुआ है.
बीजेपी के तमाम नेता लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल तो वहीं अब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सरकार को जमकर सुना दिया है. सुशील मोदी का कहना था कि, सीएम नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दबाव में आ कर बदले की राजनीति कर रहे हैं. बंगला खाली करने का नोटिस देकर वे बीजेपी से भारी भरकम जुर्माना वसूलना चाहते हैं. वहीं, अब इस मामले में आगे क्या कुछ प्रतिक्रिया आती है, वह देखने वाली बात होगी.
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट