बेगूसराय : जिले में बीजेपी नेता की हत्या के बाद जमकर हंगामा हुआ है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सदर हॉस्पिटल में जमकर हंगामा मचाया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान हॉस्पिटल में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट की है. इसके बाद आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया है. एसपी कार्यालय के पास शव रखकर कर वे हंगामा कर रहे हैं. लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.
मौके पर डीएसपी राजन सिन्हा सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर समझाने बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं.वहीं पुलिस ने बताया है कि नगर निगम चुनाव में हुए विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
बीजेपी नेता की हत्या के बाद सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता बेगूसराय सदर अस्पताल में जमा हो गये.इस दौरान लोगों नेजमकर हंगामा किया. दरअसल, लोगों का गुस्सा उस वक्त भड़क गया जब हॉस्पिटल में मौजूद कर्मी ने एक्सरे करने से इंकार कर दिया. इसी पर वहां मौजूद लोग भड़क गए और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हाथापाई और मारपीट कर दी. इसके बाद वहां काफी देर तक हंगामा होता रहा. इसके बाद शव के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय के पास शव रखकर हंगामा किया है.
वारदात के सिलसिले में डीएसपी राजन सिन्हा ने बताया कि 2016 में नगर निगम के चुनाव को लेकर विवाद हुआ था. इसी को लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं में पुलिस के खिलाफ आक्रोश भी है. अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
बता दें कि अपराधियों ने दिनदहाड़े भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री धीरज भारद्वाज की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यहीं नहीं धीरज के दो साथियों को भी अपराधियों ने गोली मार दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव की है. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. इस गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक युवक की पहचान कैथमा निवासी धीरज भारद्वाज के रूप में की गई है. वहीं घायल युवक की पहचान अनिल कुमार एवं बिट्टू कुमार के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि मृतक धीरज भारद्वाज अपने सहयोगी अनिल कुमार के साथ खड़ा था उसी दरमियान अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी फिर वहां से अपराधी भागने के दौरान रास्ते में ही बिट्टू को भी गोली मार दिया. गोली से तीनों घायल व्यक्ति को आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दरमियां धीरज भारद्वाज की मौत हो गई. वहीं बिट्टू एवं अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है.
वहीं इस घटना को लेकर भारत सरकार के पशुपालन मंत्री व बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने टूविट कर प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि कैथमा, बेगूसराय निवासी युवा भाजपा कार्यकर्ता धीरज भारद्वाज की हत्या हमारे लिए भाजपा और समाज के लिए बहुत ही पीड़ादायक है. हत्या से समाज का कभी भला नहीं हो सकता. प्रभु परिवार को इस अपार विपदा को सहने की शक्ति दे. प्रशासन इस पर त्वरित करवाई करेगी.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट