PATNA : बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में आज नर्सों ने जमकर हंगामा किया।बताया जा रहा है उन्होंने अधीक्षक ईश्वर ठाकुर के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा अधीक्षक अपनी मनमानी करता है। साथ ही स्मार्ट नर्सों की मांग करता है। उन्होंने कहा कि अधीक्षक अपनी मनमानी करता है। नर्सों ने बताया कि 15 साल से हमलोग नौकरी कर रहे हैं, लेकिन ऐसा अधीक्षक कभी नहीं आया। यहां तक कि नर्स अगर छुट्टी पर रहे तो उनकी सैलरी काट दी जाती है।
हंगामा के दौरान नर्सों ने बताया कि , नर्सों की छुट्टी इक्कीस दिन का होता था। लेकिन अब उसे 20 दिन कर दिए गया है। इसको लेकर बुधवार को पीएमसीएच के तमाम पदस्थापित नर्सों ने अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर हंगामा किया है। वहीं विरोध कर रही सीनियर नर्सों ने बताया कि अधीक्षक से एक साल से मिलने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वह हमलोगों से मिलना नहीं चाहते हैं और नर्सों की ड्यूटी लगाने में मनमानी कर रहे हैं।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट