PATNA : खबर राजधानी पटना स्थित आरजेडी ऑफिस के बाहर की है जहां वर्दी में एक पुलिसवाला अचानक अपनी दबंगई और हनक दिखाने लगा. इस दौरान वह मौके पर मौजूद कैमरामैन और पत्रकारों से ही उलझ पड़ा. कभी वह भगवान कृष्ण की दुहाई दे रहा था तो कभी भगवान राम की. इस दौरान आरजेडी ऑफिस के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. काफी देर तक पुलिसवाले का हंगामा आरजेडी ऑफिस के बाहर चलता रहा.
बता दें कि, इस पुलिसवाले का पूरा नाम राकेश कुमार यादव है और दनियावां थाना में इसकी पोस्टिंग है. हंगामे के दौरान वह सबके सामने चिल्ला-चिल्ला कर यह कह रहा था कि, मैं देश का सिपाही हूं. मैं अपने देश की रक्षा करना चाहता हूं. इतना कहते ही वह अचानक अपनी वर्दी का हनक दिखाने लगा. मौके पर मौजूद पत्रकारों पर ही चिल्लाने लगा. इतना ही नहीं पुलिसवाले ने द एचडी न्यूज़ के कैमरामैन अमित कुमार के सामने भी अपनी दबंगई दिखा दी.
हालांकि, मामले की जानकारी के पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद उसे थाने ले गयी. बता दें कि, इस दौरान पुलिसवाले ने अपने कंधे पर भगवा रंग का गमछा रखा था. इसके साथ ही उसके हाथ में काला चश्मा भी था. पुलिसवाले के इस तरह का रवैया देख यह भी चर्चा हो रही थी कि वह नकली वर्दी वाला है और किसी मनसूबे को लेकर इस तरह की हरकत कर रहा है.
लेकिन, यह भी बात सामने आई कि, उस पुलिसवाले का नाम राकेश कुमार यादव है और वह फिलहाल दनियावां थाने में पोस्टेड है. वहीं, पुलिसवाले की इस हरकत के बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे और उसे थाने ले गए. वहीं, यह पूरा मामला अब जांच का विषय बन गया है. फिलहाल, पुलिस राकेश कुमार यादव से पूछताछ की जा रही है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट