द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी के बड़े अस्पताल पीएमसीएच में महिला सफाई कर्मचारियों ने हंगामा शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि कॉन्ट्रेक्ट पर काम करने वाली महिला सफाई कर्मियों ने चार मांगों को लेकर हंगामा कर रही हैं. पीएमसीएच में भारी संख्या में महिला सफाई कर्मी इकट्ठा हो गईं हैं. अपनी मांगों को लेकर ये सफाई कर्मी अधीक्षक कार्यालय के सामने हंगामा कर रही हैं.
वहीं सफाई कर्मी महिलाओं का कहना है कि हर दिन नर्सें महिला सफाई कर्मी के साथ बदसलूकी करते हैं. हमलोग को आने-जाने की सुविधा भी नहीं दी जाती है. जिसको लेकर हमलोग हंगामा और प्रदर्शन कर रहे हैं.
राजन कुमार की रिपोर्ट