PATNA : 67वीं BPSC की परीक्षा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है. कुछ दिन पहले ही 67वीं BPSC के प्रिलिम्स का रिजल्ट जारी किया गया था जिसमें 11 हजार से भी अधिक अभ्यर्थियों ने पास किया था. वहीं, अब परीक्षा में धांधली की खबर सामने आ रही है. BPSC के बाहर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पोस्टर लेकर जुट गए हैं और लगातार परीक्षा में धांधली को लेकर नारे लगा रहे हैं.
इतना ही नहीं इस दौरान मौजूद अभ्यर्थियों ने बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक सह सचिव अमरेंद्र कुमार को उनके पद से बर्खास्त करने की मांग कर डाली है. साथ ही पेपर लीक का जो मामला सामने आया था, उसमें सीबीआई जांच की मांग की है. अभ्यर्थियों का कहना है कि, इस बार पीडीएफ फॉर्मेट में जो रिजल्ट जारी हुआ है उसमें भी छेड़छाड़ की गई है. ओएमआर शीट में भी छेड़छाड़ का आरोप बीपीएससी के अभ्यर्थियों द्वारा लगाया जा रहा है.
वहीं, छात्रों की भारी भीड़ को देखते हुए BPSC कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है. इसके साथ ही दंगा नियंत्रण वाहन भी बीपीएससी कार्यालय के बाहर मौजूद है. साथ ही किसी तरह के हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए सचिवालय थाने की पुलिस मुस्तैद कर दी गई है. वहीं, छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग पूरी करने को लेकर नारे लगा रहे हैं.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट