नई दिल्ली : राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान दिग्विजय सिंह के राजद्रोह कानून के तहत दर्ज मामलों का मुद्दा सदन में उठाने के बाद किसानों के मुद्दे को लेकर हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई. कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद सभापति वेंकैया नायडू ने मार्शल बुलाकर हंगामा कर रहे आप पार्टी के तीन सांसदों को सदन से बाहर भेज दिया.
विजय पाल सिंह तोमर धन्यवाद प्रस्ताव पर समर्थन के पक्ष में खड़े हुए
उत्तर प्रदेश से सांसद विजय पाल सिंह तोमर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में बोल रहे हैं. कोरोना महामारी से निपटने के सरकार के प्रयासों पर चर्चा कर रहे हैं.
AAP के तीनों सांसद राज्यसभा की कार्यवाही से पूरे दिन के लिए निष्कासित
किसानों के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में नारेबाजी के बाद सभापति वेंकैया नायडू ने AAP के तीन सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को मार्शल बुलाकर सदन से बाहर भेज दिया. तीनों सांसदों को पूरे दिन की कार्यवाही के लिए सदन से बाहर कर दिया गया है.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव राज्यसभा में पेश
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव राज्यसभा में पेश हुआ. असम से भाजपा सांसद भुवनेश्वर कलिता ने सरकार के ‘सबका साथ सबका विकास’ की चर्चा की.
तीन सांसदों को राज्यसभा से बाहर जाने का नोटिस, बुलाए मार्शल
किसानों के मुद्दे को लेकर राज्यसभा की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी. कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर सभापति वेंकैया नायडू ने AAP के तीन सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को सदन से बाहर जाने नोटिस दिया. सहयोग ना मिलने पर तीनों को मार्शल बुलाकर सदन से बाहर भेज दिया गया.