झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. इस वैश्विक महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जांच रिपोर्ट में होने वाली देरी की वजह से लोगों का गुस्सा भी बढ़ रहा है. यही वजह है कि शनिवार को रांची के सदर अस्पताल में लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की. बैरिकेडिंग तोड़कर काउंटर में घुस गये. जमकर हंगामा हुआ. हंगामा कर रहे लोगों ने कहा कि सदर अस्पताल में पहले जांच में देरी हो रही थी. अब जांच के बाद रिपोर्ट आने में काफी देर होने लगी है. आक्रोशित लोगों ने कहा कि कई लोगों ने 10 दिन पूर्व कोरोना की जांच के लिए सैंपल दिये थे. अब तक रिपोर्ट नहीं मिली. जब भी रिपोर्ट लेने आते हैं, अगले दिन आने के लिए कहा जाता है. सदर अस्पताल की लाल बिल्डिंग में स्थित रिपोर्ट काउंटर पर लोगों ने जमकर हंगामा किया.
दरअसल, कोरोना की जांच कराने वाले लोग अपनी रिपोर्ट लेने आये थे. लंबी लाइन लगी थी. कई लोगों से कहा गया कि रिपोर्ट अभी नहीं आयी है, कल आइए. काउंटर से लौटने के बाद इन लोगों का गुस्सा भड़क उठा. गुस्साये लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ करने लगे. खूब हंगामा हुआ. लोग बैरिकेडिंग तोड़कर काउंटर में घुसने लगे, तो कर्मचारियों ने अंदर से गेट बंद कर लिया.
एक साथ तीन-चार दर्जन लोगों की भीड़ देखकर अस्पताल प्रबंधन ने काउंटर को बंद कर दिया. इससे लोगों का गुस्सा और भड़क उठा. रिपोर्ट का इंतजार कर रहे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. काफी देर के हो-हंगामा के बाद सिविल सर्जन के निर्देश पर अस्पताल के कर्मचारियों ने वहां मौजूद सबी लोगों को समझाया. तब जाकर मामला शांत हुआ.