PATNA : खबर पटना के लालजी टोला स्थित मानदा समादार मध्य विद्यालय से आ रही है। जहां पढ़ने वाले छात्रों ने स्कूल परिसर में मध्य विद्यालय के प्राचार्य द्वारा किए जा रहे अवैध उगाही मामले को लेकर प्राचार्य कक्ष में घुसकर जमकर हंगामा किया है।
दरअसल यह पूरा मामला ये है कि , मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को मिड डे मील में मिलने वाले भोजन को लेकर पढ़ने वाले दर्जनों बच्चों ने अपने ही स्कूल के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार गुप्ता पर आरोप लगाते हुए बताया है कि, एडमिट कार्ड ,टीसी और विद्यालय के पंखा खराब हो जाने के वजह में उस पंखा को ठीक कराने के लिए बच्चों से पैसे की डिमांड किया करते हैं।
हालांकि इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को खिलाई जाने वाले मिड डे मील सूखा राशन को भी प्राचार्य स्कूल से बाहर निकलवा कर बेचने का काम किया करते है। वहीं वार्ड संख्या 36 के वार्ड पार्षद जी इस पूरे हंगामे मामले की जानकारी मिलते ही मध्य विद्यालय पहुंचे और उन्होंने बताया है कि ,प्रचार पर लगे आरोपों की शिकायत उन्हें काफी दिनों से मिल रही थी लेकिन आज हुए घटना की लिखित शिकायत वह शिक्षा विभाग में कर ऐसे भ्रष्ट प्राचार्य पर कार्रवाई करने की अनुशंसा करेंगे।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट