सीतामढ़ी : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव से आ रही है. जहां पूर्व को विवाद के लेकर दो गुटों में बवाल हो गया. देखते ही देखते मामला बढ़ता गया और एक पक्ष के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. घटना में तकरीबन आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गए.
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. इस दौरान दोनों गुटों से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में पुलिस ने ले लिया है. जबकि थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया दरोगा ओम प्रकाश समेत अन्य पुलिस वालों ने स्थिति को नियंत्रण करते हुए दोनों पक्षों के लोगों की जमकर पिटाई कर दी है. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
घटना को देखते हुए थाना अध्यक्ष ने गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. मामले को लेकर दोनों गुटों के लोग से अलग-अलग आवेदन पुलिस को दिया गया. बताया गया कि दो दिन पूर्व घरेलू गैस खरीद कर आ रहे एक गुट के लोग को कोरोना संक्रमण का संदिग्ध बताते हुए गांव में महामारी फैलाने की बात कह कर तू-तू मैं-मैं होने लगी. इस संबंध में दो दिन पूर्व भी पुलिस को सूचना दी गई थी. जिसको लेकर दोनों गुट में जमकर बवाल हो गया.

हालांकि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया है. वहीं इस संबंध में एसपी अनिल कुमार ने सफाई देते हुए बताया कि आपसी विवाद में लोग झगड़ रहे थे. पत्थरबाजी की घटना नहीं हुई है. लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में लोगों को हिरासत में लिया गया है.
आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट