JHARKHAND : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आठवां दिन सदन शुरू होते ही हंगामें की भेंट चढ़ गया। विपक्ष सदन शुरू होने से पहले प्रवेश द्वार की सीढ़ियों पर हंगामा किया। सभी 60:40 नाय चलतो का स्लोगन लिखा टी – शर्ट पहने हुए थे । सदन की सीढ़ियों पर भाजपा विधायक 60-40 नाय चलतौ ‘ , ‘ 1932 की भेलो का नारा ‘ के नारे लगा रहे थे।
भाजपा विधायकों ने कहा कि सरकार की मंशा नियोजन नीति को दूर करने की है ही नहीं । सरकार चाहती है कि युवा दर – दर भटकते रहे । बता दें ,सदन शुरू होते ही भाजपा के विधायक 60:40 नाय चलतो का स्लोगन लिखा टी – शर्ट पहने वेल तक पहुंच गए । सीपी सिंह सहित अन्य विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से बार – बार समझाने बाद भी वे नहीं मान रहे थे ।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा भी कि ,रोज – रोज आपका हंगामा नहीं चलेगा । एकाध सवाल का बोहनी हमको भी करने दीजिए । स्पीकर हंगामे के बीच सदन में विधायकों के सवाल ले रहे थे । विधायक स्टीफन मरांडी ने सदन में डिग्री कॉलेज बिल्डिंग हैंड ओवर करने का मामला उठाया ।
जिस पर प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि महेशपुर में डिग्री कॉलेज बन कर तैयार है । जल्द ही इस पर हैंडओवर का काम पूरा कर लिया जाएगा । वहीं विधायक विनोद सिंह ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी के मामले को उठाया । इसके जवाब में कहा कि नियुक्ति जल्द कर दी जाए।
विनोद सिंह ने पूरक प्रश्न में पूछा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में शोधार्थियों को गाइड नहीं मिल रहे हैं । इसके जवाब में सरकार की ओर से बताया गया कि रांची यूनिवर्सिटी में 142 जेआरएफ पास उम्मीदवार हैं । वहीं गाइड 92 हैं । इसी तरह विभावि हजारीबाग में 88 जेआरएफ उम्मीदवार हैं , इन्हें गाइड करने वाले 142 शिक्षक हैं ।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट