द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में भी कोरोना वायरस फिर से अपना पांव पसारने लगा है. इस बीच बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, डॉक्टरों और नर्सों की छुट्टी रद्द कर दी है. इसी को लेकर पीएमसीएच की नर्सें हंगामा कर रही है और सभी नर्सों ने अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर रखा है.
नर्सों ने साप्ताहिक अवकाश के अलावे बाकी सभी छुट्टियां रद्द करने के फैसले को गलत बताया है. उन्होंने फैसला वापस लेने की मांग कर रही है. बिहार सरकार के फैसले से आक्रोशित सभी नर्सों ने कार्य बहिष्कार भी कर दिया है और अधीक्षक कार्यालय में लगातार नारेबाजी कर रही है. बताते चलें कि कोरोना वायरस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर समेत सभी स्वास्थ्यकर्मियों की पांच अप्रैल तक सभी छुट्टियां रद्द कर दी है. पीएमसीएच के बाहर भारी संख्या में नर्स मौजूद हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट