रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस भवन में महंगाई के खिलाफ आंदोलन की रणनीति को लेकर बैठक के दौरान हंगामा हो गया. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रवक्ता के बीच तीखी नोंकझोंक हुई. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम मौजूद थे.
हालांकि रामेश्वर उरांव इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को शांत कराते हुए दिखे लेकिन कार्यकर्ता और अधिकारी उनके बातों को नजरअंदाज करते हुए हंगामा करते रहे, इस बीच कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम हंगामा होता देख गुस्से से बाहर निकल गए, उसके कुछ देर बाद पुनः बैठक में शामिल हुए.
हंगामे की वजह पूछे जाने पर पार्टी के किसी भी पदाधिकारी ने इस हंगामे की वजह बताने से दूरी बना ली है. बाद में मामला शांत होने के बाद मीडिया पर ही आग बबूला हुए प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि आपलोगों को कौन बुलाया था. साथ ही उन्होंने कहा कि घर का मामला थोड़ा बहुत होते रहता है. हम सुलझा लेंगे.
गौरी रानी की रिपोर्ट