धनबाद: कोविड-19 अस्पताल में भारी अव्यवस्था के बीच कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को रहना पड़ रहा है। मंगलवार को इसे लेकर इलाजरत मरीजों ने जमकर हंगामा किया। मरीजों के हंगामा को देखते हुए डॉक्टर अपने चेंबर में चले गए। अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। फिर इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई। बाद में किसी तरह से समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया।
बता दें कि पिछले दिनों नए डीसी उमाशंकर सिंह ने अस्पताल की अव्यवस्था पर अधिकारियों को निर्देश दिया था। लेकिन इस निर्देश का कोई फायदा नहीं हो रहा है। अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड हैं। फिलहाल 108 मरीज हैं। मरीज बढ़ जाने से अस्पताल की अव्यवस्था उजागर हो रही है।
मरीजों का कहना है कि हर दिन कोविड-19 में संख्या बढ़ रही है। न समय पर नाश्ता मिल रहा है, न दोपहर का भोजन। अस्पताल के शौचालय की स्थिति नारकीय हो गई है। साफ-सफाई करने के लिए कोई नहीं आ रहा है। बचे हुए खाने को डस्टबिन में फेंक दिया जा रहा है। खाने की बदबू से वार्ड के मरीज परेशान हैं। लगातार इसकी शिकायत डॉक्टरों से की जा रही है, लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रही है।