द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आवास के बाहर डाटा इंट्री ऑपरेटर में काम कर रहे लोगों ने हंगामा किया. ये सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर प्रखंड में ई किसान भवन में कार्य करते हैं. इनका कहना है कि हमें पिछले 10 महीनों से वेतन नहीं दिया गया है. कोरोना काल से ही हमलोगों का वेतन नहीं मिला है.
अपनी मांगों को लेकर सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आवास के बाहर पहुंचकर उनसे गुहार लगायी. वहीं आवास से बाहर निकलने के बाद डाटा एंट्री ऑपरेटर ने कहा कि कोरोना काल में भी सरकार की ओर से कोई वेतन नहीं दिया गया है. होली, दिवाली और छठ जैसे त्यौहार ऐसे ही बीता. डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने कहा कि इस मुद्दे पर डिप्टी सीएम ने तुरंत फोन पर बात की और कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या का हल निकाला जाएगा. यह सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर कृषि विभाग के अलावा कई विभाग से तालुक रखते हैं. बिहार के कई जिलों के डाटा इंट्री ऑपरेटर एक साथ इक्ट्ठा हुए हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट