द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर आ रही है. पटना में पुलिस मित्र का हंगामा व प्रदर्शन आज भी जारी है. बिहार विधानसभा के मुख्य गेट के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. हंगामे को शांत कराने में पुलिस प्रशासन जुटी है. भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर हटाने का प्रयास कर रही है.
आपको बता दें कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने पहुंचे. भारी संख्या में पुलिस मित्र सह ग्राम रक्षा दल के सचिवालय थाना के ठीक सामने विधानसभा गेट का घेराव किया. प्रतिबंधित क्षेत्र के बावजूद प्रदर्शनकारी पहुंचे. मौके पर पहुंची सचिवालय के एएसपी काम्या मिश्रा ने सभी को मौके से हटाया.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट