पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. पहले चरण के मतदान के लिए आज नामांकन का आखिरी तारीख है. सभी दल के उम्मीदवार आज सुबह से ही नामांकन करने के लिए अपने समहारणालय के पास पहुंच रहे हैं. राज्य में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का तीन नवंबर और आखिरी चरण का मतदान सात नवंबर को होना है. जबकि मतगणना 10 अक्टूबर को होना है. 2020 का विधानसभा चुनाव कुछ अलग ही होने वाला है.
चुनाव से ही संबंधित एक खबर बिहार की राजधानी पटना से आई है. बिहार के 23 रीगा विधानसभा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ता डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के घर के बाहर टिकट को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही मांग कर रहे हैं कि संजय देव को टिकट मिलना चाहिए. मोतीलाल को टिकट नहीं मिलना चाहिए. यह नारों के साथ सुशील मोदी के घर के बाहर हंगामा किया. सभी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर सुशील मोदी के घर के बाहर अड़े रहे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट