द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर आ रही है. नगर निगम के कर्मचारी के अंतर्गत काम करने वाले अस्थाई तौर के कर्मचारी छह महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण नगर निगम कार्यालय के पास हंगामा कर रहे थे. कर्मचारियों का कहना है कि छह महीने से वेतन नहीं मिला है. उसमें से कुछ सफाईकर्मी तो कुछ चालक भी हैं.
गाड़ी के नगर निगम के अंचल कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं. सीधे तौर पर उनका कहना है कि मुझे छह महीने का वेतन दिया जाए और परमानेंट भी किया जाए. त्यौहार का मौका है. उनका कहना है कि कभी चार महीने का वेतन रखकर एक महीने का वेतन दिया जाता है. अभी तक हमलोग का छह महीने से वेतन नहीं मिला है. अगर जबतक हमारी मांग पूरी नहीं होती है तबतक हमलोग यहां पर प्रदर्शन करेंगे. जरूरत पड़ेगा तो हंगामा भी करेंगे. उन्होंने सीधे तौर पर यह कहा कि भूखे मरने से अच्छा है कि पुलिस के डंडे खाकर मर जाएं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट