पटना : बिहार विधानमंडल में बजट सत्र चल रहा है. इस बीच विधान परिषद में परिषद के कैंटीन कर्मचारियों ने बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और जोरदार नारेबाजी की. लगभग 50 से ज्यादा कर्मचारी सदन की कार्रवाई शुरू होने के पूर्व परिषद के प्रवेश द्वार के पास आकर नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे. कर्मचारी अपनी सेवा नियमित करने की मांग कर रहे थे.
कर्मचारियों के नेता विजय राय का कहना था कि हम लोग 10-10 वर्षो से नौकरी कर रहे हैं. लेकिन अभी सेवा नियमित नहीं हुआ है. सत्र चलने पर काम मिलता है उसके बाद बेरोजगार हो जाना पड़ता है. महिला कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि रिटायर्ड कर्मचारी भी यहां आकर और उसे अपनी सेवा दे रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट