PATNA : जदयू के विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ़ पप्पू पांडे ने उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी के सम्पर्क में हैं, इस पर बयान देते हुए कहा कि, तस्वीरें वायरल होने से पार्टी का सर्टिफिकेट नहीं मिलता’ है. दरसरल बात यह है कि आज जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के मौके पर अपने आवास पर तमाम लोगों को बुलाया और इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, मैं अपने नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जानता हूं और मैं जनता का सेवक हूं.
अमरेंद्र कुमार ने यह भी कहा कि, जननायक कर्पूरी जी भी जनता के सेवक थे. मैं तो विधायक भी अपने नाम के आगे नहीं लगता हूं. इस बयान को आगे जारी करते हुए आलोक मेहता के बयान पर कहा कि, वह उनका अपना बयान है हम बस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मानते हैं. वहीं, इस मौके पर तमाम बड़े विधायक जुटे और आम लोगों को भी बुलाया गया था. इतना ही नहीं, इस मौके पर गरीबों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट