PATNA: बिहार में राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है। बताया जाता है कि आईबी की रिपोर्ट मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है। गृह मंत्रालय ने खुफिया विभाग(आईबी) की थ्रेट की रिपोर्ट मिलने के बाद ये फैसला लिया। इससे पहले लोजपा(रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को केंद्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है।
कैसी होती है जेड कैटेगरी की सुरक्षा?
वहीं Z श्रेणी की सुरक्षा को लेकर बता दें कि इस श्रेणी की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात होते हैं। इसके अलावा आर्ल्ड फोर्स वीआईपी को सुरक्षा देते हैं। वहीं 10 आर्ल्ड स्टैटिक गार्ड वीआईपी के घर पर तैनात रहते हैं। इधर 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, 12 तीन शिफ्ट में आर्म्स स्कॉर्ट के कमांडो, 2 वॉचर्स शिफ्ट में और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहते हैं।
पिछले महीने अमित शाह से की थी मुलाकात
आपको बता दें कि आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने पिछले महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। 20 अप्रैल को दिल्ली में बंद कमरे में हुई यह मीटिंग 45 मिनट तक चली थी। आगामी 2024 लोकसभा और 2025 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह से उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई कयास लगाए जाने लगे थे। कहा तो ये भी जा रहा था कि उपेंद्र कुशवाहा और अमित शाह के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चाएं हुई है। बता दें कि दिल्ली में हुई इस मीटिंग के दौरान बिहार के पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद थे। वहीं अब केंद्र सरकार ने कुशवाहा को जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करके बिहार की राजनीति में हलचल तेज कर दी है।
मार्च में मिली थी Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने फरवरी के महीने में जेडीयू पार्टी छोड़ दी थी। जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय लोक जनता दल(आरएलजेडी) नाम से नई पार्टी का गठन किया था। मार्च के महीने में आईबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए केंद्र सरकार ने कुशवाहा को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी। जिसके बाद भी उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी के साथ जानें की अटकलें लगने लगीं थी।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट