पटना ब्यूरो
पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। ट्विटर के जरिये उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को ठगविद्या का महामहिम भी कह डाला है।
दरअसल उपेंद्र कुशवाहा ने अपने ट्विट में आइपीआरडी के नंबरों का हवाला देते हुए लिखा है कि वैसे प्रवासी बिहारी जब वापस आने के लिए बिहार सरकार द्वारा जारी नंबरों पर कॉल कर रहे हैं तो न ही कोई नंबर लग रहा है और न ही वेबसाइट का कुछ अता-पता है। उन्होंने यह भी लिखा है कि आप अपनी अकर्मण्यता छुपाने के लिए रोज-रोज अपनी ठग शास्त्र का पन्ना पलटने में क्यों लगे हैं?