PATNA : “हम लाए हैं तूफान से कश्ती निकाल कर इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के” यह पंक्ति बहुत ही प्रसिद्ध गाने की है और इसी तर्ज पर आज मंच से जेडीयू के नेता एवं पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी ही पार्टी जदयू को बचाने की गुहार लगाई है। छत्रपति शिवाजी की जयंती और कर्पूरी ठाकुर जननायक के पुण्यतिथि के मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर गंभीर आरोप लगाया।
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ,जदयू का उत्तराधिकारी कोई जदयू का नेता कार्यकर्ता ही होगा। क्योंकि किसी दूसरे दल के नेता को हम उत्तराधिकारी कभी नहीं मान सकते है। जदयू में नेताओं की कोई कमी नहीं है। हर वर्ग से लोग आते हैं ऐसे में चाहे श्रवण कुमार चाहे कोई भी हो अपने दल का नेता ही उसका उत्तराधिकारी होगा।
वहीं समता पार्टी के समय को याद करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भी चुनाव में गए हैं। तो उन्होंने लालू के 15 साल पर नाम विकास के 15 साल का हवाला दिया है।फिर ऐसा कैसे हो सकता है कि जिससे हम लड़ाई लड़े जिसके खिलाफ जनता ने मेंडेड दिया हो हम उसी को ही अपना उत्तराधिकारी बना दें.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट