PATNA : बड़ी खबर उपेन्द्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि,पार्टी ने आने के बाद कैसी इज्जत दी गई नीतीश कुमार बताएं। मुझसे तो कोई सुझाव भी नहीं मांगा गया जिम्मेदारी देकर झुनझुना थमाया गया.हमारे सुझाव पर पार्टी ने कभी ध्यान नहीं दिया। जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान देते हुए कहा , एमएलसी पद सीएम चाहे तो वापस ले सकते है।एमएलसी बनने के बाद भी कोई अधिकार नहीं दिया गया।
इस बयान को जारी रखते हुए कहा ,उपेंद्र कुशवाहा सरकारी नौकरी नहीं कर रहा है.बोर्ड के अध्यक्ष बनाने के बाद जेडीयू पार्टी में संशोधन किया ,लेकिन पार्टी में मुझे कोई अधिकार भी नहीं दिया गया।उन्होंने अति पिछड़ा लोगों को पार्टी में लाने की बात कहते हुए बोले , पटना में कोई अति पिछड़ा नेता नहीं है पार्टी में अति पिछड़ा नेता तैयार करना चाहिए।उपेंद्र कुशवाहा ने कहा ,वह राजनीतिक हिस्सेदारी एचएम नहीं छोड़ने वाले है बल्कि एचएम अपना हक़ लेकर ही जाएँगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट