PATNA :बिहार की सियासत में लगातार हलचल मची हुई है. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच लगातार बयानबाजी जारी है। इसी क्रम में एक बार जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के बग़ावती तेवर कम होते नहीं दिख रहे है। वही अब तो ख़ुद को काग़ज़ी तौर पर संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर है.
उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर भी कहा की,जनता दल नीतीश कुमार की पार्टी नहीं है बल्कि यह सभी कार्यकर्ताओं की पार्टी है इसलिए हमने बैठक बुलाई है.और अगर नितीश कुमार अगर पार्टी पर करवाई करने की बात कर रहा है तो हमसब करवाई से डरने वाले नहीं है.इतना ही नहीं अपने बयान से सीएम नीतीश कुमार को जमकर निशाना साधते हुए कहा ,राष्ट्रीय अध्यक्ष अगर हमारे बारे में कुछ बोल रहे है, तो वही जाने लेकिन काग़ज़ी तौर पर हम संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष का झुनझुना पकड़ा दिया है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट