PATNA : राष्ट्रीय लोग जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने पटना में तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर बड़ा बयान दिया। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा,जदयू में सबको पता है कि, नीतीश जी ही सर्वमान्य नेता है। लेकिन नीतीश जी ने खुद कई बार सार्वजनिक मंच से भी तेजस्वी को नेतृत्व देने की घोषणा की है।अब ललन सिंह आज कल क्या बोल रहे है कि ,जेडीयू के लोग तय करेंगे की जेडीयू में सर्वमान्य नेता कौन है।
इसके साथ ही सीएम नीतीश के समाधान यात्रा को लेकर कुशवाहा बोले, जनता को झाँसा में लाने का एक और प्रयास किया जा रहा है।राजद के लोग भी डील के बारे में जानते है.उपेंद्र कुशवाहा ने कहा ,जदयू तो अब शून्य है। बता दें उपेंद्र कुशवाहा पूरे बिहार में यात्रा करने जानें वाले है। सभी बड़े महापुरुष को प्रमाण करेंगे, वहीं चंपारण के भीतहरवा से यात्रा की शुरुआत होगी।
कुशवाहा ने कहा ,भविष्य में किसी भी हालात में नीतीश कुमार के साथ नही जाएँगे, लेकिन व्यक्तिगत रूप से अगर उनको मदद चहिये,तो हम उनको मदद करेंगे। साथ ही उपेंद्र कुशवाहा बोले जेडीयू के कई लोग हमारे संपर्क में है और जल्द ही नामों का भी एलान होगा। वहीं नीतीश के प्रधानमंत्री उम्मीदवार और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बयान दिया। कहा ,इस चुनाव में नरेंद्र मोदी के सामने किसी तरह की चुनौती नहीं है। विरोधी दलों में दर्जन भर पीएम के उम्मीदवार है इसलिए नरेंद्र मोदी का मुल्क़ाबला कोई नहीं कर सकता है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट