PATNA :सीएम के समाधान यात्रा के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा 28 फरवरी से चंपारण से विरासत बचाओ यात्रा की शुरुआत करेंगे। बता दें उपेंद्र कुशवाहा की यात्रा 2 चारणों में होगी। पहला चरण मार्च में ख़त्म होगीं। और दूसरा चरण 13 मार्च से शुरु होकर 20 मार्च को ख़त्म होगीं।इसके साथ ही यात्रा का समापन 28 मार्च को पटना में सम्राट अशोक के जयंती के साथ होगीं।
उपेंद्र कुशवाहा ने इस यात्रा के बारे में कहा कि , यात्रा बिहार को बचाने के लिए हैं । यात्रा की शुरूआत भितिहरवा के गांधी आश्रम से होगीं। इस यात्रा के दौरान लोगों से मिलकर हम बिहार को बचाने की बात करेंगे । साथ ही जदयू पर निशाना करते हुए बोले,सीएम कमजोर हो गए हैं । राजद के विधायक अब बोल रहें हैं की तेजस्वी होली के बाद सीएम बनेंगे।
अमित शाह कि रैली में शामिल होने के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि, इसकी बात बाद में होगी।बीजेपी के किसी नेता से सिर्फ़ संजय जायसवाल के अलावा मेरी बात नहीं हुई हैं।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट